क्रिकेट ज्ञान परखें : गेंदबाजी के इन 6 गजब रिकॉर्ड के बारे में क्या जानते हैं आप ?

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 11:58 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट इतिहास और आंकड़ों का खेल है। एक सदी से इंटरनेशनल क्रिकेट कई देशों में खेला जा रहा है। इस दौरान कई क्रिकेटर ऐसे रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे जिनका टूटना बेहद मुश्किल है। आइए आज आपको ऐसे ही कुछ 6 गजब गेंदबाजी रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं। यहां आप भी देखें कि क्या आपको इन रिकॉर्ड्स के बारे में बता भी था या नहीं।


टेस्ट : एक पारी में सर्वाधिक विकेट

6 remarkable international cricket bowling records, cricket Amazing records, cricket Records,  6 उल्लेखनीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट गेंदबाजी रिकॉर्ड, क्रिकेट अद्भुत रिकॉर्ड, क्रिकेट रिकॉर्ड्स


इंगलैंड के जिम लेकर ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लिए। इसके बाद अनिल कुंबले और अजाज पटेल ने यह कारनामा कर दिखाया। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ तो पटेल ने भारत के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया था। 


एक साल में सर्वाधिक विकेट 
मुथैय्या मुरलीधरन के लिए साल 2001 कभी न भूलने वाला रहा। इस दौरान वह इंटरनेशनल क्रिकेट में छाए रहे। उन्होंने 136 विकेट लिए जोकि उस साल बाकी गेंदबाजों से ज्यादा थे। यह रिकॉर्ड आज तक कायम है।


एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट
बांगलादेश के शाकिब अल हसन के नाम यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। शाकिब ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैचों में अब तक 252 विकेट लिए है। यह एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

 

6 remarkable international cricket bowling records, cricket Amazing records, cricket Records,  6 उल्लेखनीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट गेंदबाजी रिकॉर्ड, क्रिकेट अद्भुत रिकॉर्ड, क्रिकेट रिकॉर्ड्स


गेंदबाज के कीपर के पास सबसे ज्यादा कैच
इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले चुके हैं। उनके नाम पर विकेटकीपर के हाथों रिकॉर्ड 249 लोगों को कैच करवाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 


एक बल्लेबाज का सबसे ज्यादा शिकार
वेस्टइंडीज के कर्टनी एंब्रोस के फेवरेट बनी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ रहे। एंब्रोस ने अपने करियर के दौरान रिकॉर्ड 21 बार मार्क की विकेट निकाली।

 

6 remarkable international cricket bowling records, cricket Amazing records, cricket Records,  6 उल्लेखनीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट गेंदबाजी रिकॉर्ड, क्रिकेट अद्भुत रिकॉर्ड, क्रिकेट रिकॉर्ड्स


सबसे ज्यादा हिट विकेट
कर्टनी वॉल्श की तूफानी गेंदबाजी के कारण सर्वाधिक बल्लेबाज हिट विकेट आऊट हुए हैं। कर्टनी के नाम ऐसे पांच विकेट दर्ज हैं। और वह इस रिकॉर्ड में सबसे आगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News