टेस्ट क्रिकेट की 6 सबसे धीमी पारियां, जोस बटलर का भी नाम जुड़ा

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 08:39 PM (IST)

खेल डैस्क : एशेज सीरीज के तहत एडिलेड के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में जोस बटलर ने अपनी टीम को हार से बचाने के लिए भरसक प्रयास किया लेकिन हिट विकेट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को हावी होने का मौका मिल गया। बटलर की विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलिया ने बाकी बल्लेबाजों को सिमेट कर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। आइए आपको बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में 6 सबसे धीमी पारियां खेलने का रिकॉर्ड किन बल्लेबाजों के नाम पर है। 

कम से कम 200 गेंद खेलने वाले बल्लेबाज
हाशिम अमला - 25 (244), 2015
जैक रसेल - 29* (235), 1995
जोस बटलर - 26 (207), 2021
एबी डिविलियर्स - 43 (297), 2015
क्रिस तवारे - 35 (240), 1982
एबी डिविलियर्स - 33 (220), 2012

सोशल मीडिया पर हुई तारीफ

 

Content Writer

Jasmeet