6 बार WC के इतिहास में भारत-पाक में हुआ है महामुकाबला, जानिए कब-किसने मारी है बाजी

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 11:43 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): आज मैनचेस्टर में दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होगी। वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमें 7वीं बार टकराएंगी। इससे पहले विश्व कप के इतिहास में कुल 6 बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई है। इस दौरान हर बार भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ी है। ऐसे में आइए एक नजर डालते है इन दोनों टीमों के खास मुकाबलो पर। 

दोनों टीमों के बीच कुल वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों का रिकॉर्ड देखें तो पाकिस्तान को ज्यादा जीतें मिली हैं। दोनों देशों के बीच हुए कुल 131 वनडे इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान ने 73 मुकाबले जीते हैं जबकि भारत को 54 मैचों में जीत मिली हैं. इसके अलावा 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। 

1992 के वर्ल्ड कप में भारत ने 43 रनों से जीता था मैच 

भारत और पाकिस्तान विश्व कप शुरू होने के 17 सालों बाद विश्व कप के पांचवें संस्करण में पहली बार एक दूसरे के सामने आए। भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर की नाबाद 54 रनों की बदौलत इस मैच में पाकिस्तान के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तान टीम 173 रनों पर सिमट गई।

वर्ल्ड कप 1996 में टीम इंडिया 39 रनों से जीता मैच

भारतीय टीम को लगातार दूसरे विश्व कप में क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना पड़ा। अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 रनों की पारी खेलकर ठोस शुरुआत दिलाई। 

वर्ल्ड कप 1999 में भारत 47 रनों से जीता 

इस मैच में भी भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें सचिन (45) और राहुल द्रविड (61) के योगदान अहम रहे। कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी 59 रन बनाए। पाकिस्तान इस मैच में 45.3 ओवरों में 180 रन बनाकर धराशायी हो गया था। भारत के लिए वेंकटेश प्रसाद ने पांच और जवागल श्रीनाथ ने तीन विकेट चटकाए थे।

वर्ल्ड कप 2003: छह विकेट से जीता भारत 

विश्व कप में भारत के खिलाफ चौथी बार मैदान पर उतरी पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सईद अनवर (101) की शतकीय पारी की बदौलत 273 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। लेकिन भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर (98) और विरेंद्र सहवाग (21) की बदौलत शानदार शुरुआत की। द्रविड़ (नाबाद 44) और युवराज सिंह (नाबाद 50) ने 26 गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिला दी।

वर्ल्ड कप 2011: भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया 

सचिन तेंदुलकर (85) एक बार फिर विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के संकटमोचक बनकर उभरे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम मिस्बाह उल हक (56) की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद 231 रनों पर ढेर हो गई.

वर्ल्ड कप 2015: भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी 

विराट कोहली (107) के शतक और सुरेश रैना (74) और शिखर धवन (73) के अर्धशतक की बदौलत एडिलेड के मैदान पर भारत ने पाक के सामने 301 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 224 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

neel