60 प्लस के पति-पत्नी ने रोशन किया देश का नाम, वेट लिफ्टिंग वर्ल्ड कप में हासिल किया पहला स्थान

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 04:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब के पठानकोट स्थित गुलशन शर्मा और उनकी पत्नी नीना शर्मा ने रूस की राजधानी मास्को में वेट लिफ्टिंग वर्ल्ड कप की अलग-अलग कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त कर मिसाल कायम की है। 67 साल की उम्र में गुलशन और 62 की उम्र में नौना ने यह उपलब्धि हासिल की है। 

अमेरिकन आईपीएल फेडरेशन ने मास्को स्टेडियम में 20, 21 और 22 दिसंबर को वर्ल्ड कप आईपीएल 2024 का आयोजन किया था जिसमें फिटनेश को समर्पित दुनियाभर से लोग पहुंचे या प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भारत से 16 लोगों ने हिस्सा लिया था। इसके लिए अंबेसी में स्पांसरशिप के जरिए उन्हें वीजा मिला था और वे मास्को गए। गुलशन ने आईपीएल बैंच प्रेस रा एज मास्टर्स (65-69 ग्रुप और वेट क्लास 75 किलो) में पहला मेडल जीता है। वहीं नीना ने आईपीएल बैंच प्रेस रा एज मास्टर्स (60-64 ग्रुप और वेट क्लास 75.5 किलो) में पहला पुरस्कार जीता है। दोनों ने भारतीय झंडा फहराकर वर्ल्ड कप का पहला अवॉर्ड हासिल किया। 26 जनवरी को दोनों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

पार्टियों में जाना छोड़ा, रनिंग और जिम कर रहे

गुलशन और नीना ने एक समाचार पत्र को बताया कि फिट रहने के लिए वह रनिंग, वेट लिफ्टिंग और एक्सरसाइज करते हैं। कोविड में जिम बंद होने के बाद भी कसरत नहीं छोड़ी और अपना जिम खोला लिया। कड़ाके की सर्दी में जिम के अंदर ही निर्धारित तापमान पर रनिंग और एक्सरसाइज करते हैं। रोज 6 बजे जिम पहुंच जाते हैं। तड़के उठने में बाधा आती थी तो कई साल से क्लबों और देर रात पार्टियों में हिस्सा लेना छोड़ दिया है। गुलशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर देखना चाहते थे कि दुनिया में लोग किस उम्र तक फिटनेस पर जोर देते हैं। नीना कहती हैं कि मास्को में सर्दी बहुत थी, पर उन्होंने सभी को पीछे छोड़कर अवॉर्ड जीता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News