प्रीमियर बैडमिंटन लीग का छठा सत्र 17 दिसंबर से

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 11:35 PM (IST)

नयी दिल्ली . प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के छठे सत्र का आयोजन 17 दिसंबर से 14 जनवरी तक होगा। कोविड-19 महामारी के कारण लीग दो साल के ब्रेक के बाद वापसी करेगी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- हम पीबीएल की वापसी से रोमांचित हैं। यह भारतीय बैडमिंटन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसने देश में खेल के विकास में योगदान दिया है।

लीग के पिछले पांच सत्र में साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत जैसे भारतीय सितारों के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया है जिसमें ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन, विक्टर एक्सेलसन, ताई त्जू-यिंग और ली चोंग वेई जैसे नाम शामिल है।

Content Writer

Jasmeet