शारजाह मास्टर्स शतरंज – प्रज्ञानन्दा की लगातार दूसरी जीत , सयुंक्त बढ़त पर पहुंचे

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 08:51 AM (IST)

शारजाह ( निकलेश जैन ) शतरंज इतिहास के सबसे मजबूत ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का दूसरा राउंड 39 मुकाबलों मे से सिर्फ 10 परिणाम लेकर आया जबकि 29 मुक़ाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए । दूसरे दिन के बाद सिर्फ दो खिलाड़ी भारत के आर प्रज्ञानन्दा और विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून दो ही ऐसे खिलाड़ी है जो 2 अंको ओर खेल रहे है और अगले राउंड में दोनों के बीच मुक़ाबला होगा ।प्रज्ञानन्दा और जू के बीच इससे पहले दोनों के बीच 2019 में एक मुक़ाबला हुआ था जिसमें उस समय 13 वर्षीय प्रज्ञानन्दा जीतने में सफल रहे थे ।

PunjabKesari

दूसरे राउंड में प्रज्ञानन्दा का मुक़ाबला था हमवतन रौनक साधवानी से , सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए प्रज्ञानन्दा नें राय लोपेज एक्स्चेंज वेरिएशन में रौनक के राजा के ओर के हिस्से में शुरुआत से दबाव बनाना शुरू कर दिया था पर खेल की 15वीं चाल में रौनक अपने घोड़े की कुछ चाले चलते समय उनके राजा पर होने वाले आक्रमण को ठीक तरह से नहीं समझ पाये और उसके बाद उनका खराब ऊंट और राजा की खराब स्थिति 37 चालों में उनकी हार का कारण बनी ।

PunjabKesari

वहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी विदित गुजराती को चीन की महिला विश्व शतरंज चैम्पियन जू वेंजून के हाथो अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा , विदित सफ़ेद मोहरो से वेंजून के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से किंग्स पान ओपनिंग में एंडगेम में लगातार गलतियों के चलते 51 चालों में बाजी हार गए ।

अन्य प्रमुख परिणामों में ईरान के परहम मघसूदलू नें उक्रेन के अंटोन कोरोबोव से ,भारत के डी गुकेश नें बुल्गारिया के इवान चेपारिनोव से , भारत के एसएल नारायनन नें चीन के यू यांगयी से ,भारत के अर्जुन एरिगासी नें टरकी जे यिलमज मुस्तफा से ,भारत के अरविंद चितांबरम नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से और भारत के निहाल सरीन नें जॉर्जिया के मिखाइल मिखिश्विली से बाजी ड्रॉ खेली ।

Rank after Round 3

Rk. Name FED Rtg Pts.
1 Praggnanandhaa, R IND 2688 2,5
2 Tabatabaei, M. Amin IRI 2677 2,5
  Nihal, Sarin IND 2673 2,5
4 Ju, Wenjun CHN 2550 2,5
5 Yoo, Christopher Woojin USA 2607 2
6 Mchedlishvili, Mikheil GEO 2553 2
7 Maghsoodloo, Parham IRI 2734 2
8 Sargsyan, Shant ARM 2630 2
9 Niemann, Hans Moke USA 2708 2
  Cheparinov, Ivan BUL 2660 2
  Yilmaz, Mustafa TUR 2641 2
  Aravindh, Chithambaram Vr. IND 2633 2
13 Gukesh, D IND 2732 2
  Erigaisi, Arjun IND 2701 2
  Sevian, Samuel USA 2684 2
  Salem, A.R. Saleh UAE 2677 2
  Narayanan.S.L, IND 2660 2
  Jumabayev, Rinat KAZ 2590 2
19 Korobov, Anton UKR 2664 2
20 Yu, Yangyi CHN 2729 2

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News