शारजाह मास्टर्स शतरंज – जीत के साथ गुकेश की वापसी
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 09:32 AM (IST)

शारजाह ( निकलेश जैन ) शारजाह मास्टर्स का पाँचवाँ राउंड अब तक का सबसे ज्यादा परिणाम देने वाला राउंड रहा और शीर्ष 10 बोर्ड में चार बोर्ड पर महत्वपूर्ण परिणाम आने से अब कुछ कुछ खिताबी दौड़ के चेहरे दिखने लगे है । टूर्नामेंट में लगातार शानदार खेल दिखा रही चीन की विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून को पहली हार का सामना करना उन्हे अर्मेनिया के हैक मारतीरोसयान नें पराजित किया और इस जीत के साथ हैक अब 4 अंक बनाकर एकल बढ़त पर आ गए है । वहीं भारत के लिए दिन अच्छा गया और सबसे बड़ी जीत लेकर आए डी गुकेश ,
लगातार तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेल चुके गुकेश नें पांचवें राउंड में हमवतन और राष्ट्रीय रैपिड ब्लिट्ज चैम्पियन अरविंद चितांबरम को सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए पराजित किया , अन्य भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा नें रूस के ब्लादिसलाव कोवालेव से तो निहाल सरीन नें यूएसए के सेमुएल सेवियन से तो आर्यन चोपड़ा नें ईरान के अमीन तबातबाई से बाजी ड्रॉ खेली , जबकि अर्जुन एरिगासी, विदित गुजराती और मुरली कार्तिकेयन जीत दर्ज करने में सफल करने रहे । अब जबकि सिर्फ चार राउंड बाकी है हैक 4 अंक पर तो भारत के गुकेश , प्रज्ञानन्दा , निहाल और आर्यन समेत 15 खिलाड़ी 3.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।
देखे गुकेश की जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौतें, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल