महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने नस्लभेद के खिलाफ जंग में दिए 755 करोड़

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 04:55 PM (IST)

चार्लोट: महान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन और जॉर्डन ब्रांड ने नस्लीय समानता और सामाजिक न्याय को बढावा देने वाले संगठनों को दस करोड़ डॉलर दान देने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में जॉर्डन और जॉर्डन ब्रांड ने कहा कि यह पैसा अगले दस साल में दिया जाएगा और इसका मकसद नस्लीय समानता, सामाजिक न्याय को बढावा देना और शिक्षा को सुलभ बनाना होगा।' 

PunjabKesari
इसमें कहा गया, ‘यह विवादित बयान नहीं है। जब तक नस्लवाद खत्म नहीं हो जाता, हम अश्वेत व्यक्तियों का जीवन बेहतर बनाने और उनकी सुरक्षा के लिए काम करते रहेंगे।' जॉर्डन ने सामवार को जॉर्ज फ्लॉयड और अश्वेत व्यक्तियों की पुलिस के हाथों हत्या पर बयान भी दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं बेहद दुखी, आहत और क्रोधित हूं। मैं सभी का दर्द और आक्रोश महसूस कर सकता हूं। मैं उन लोगों के साथ खड़ा हूं जो अश्वेत व्यक्तियों के खिलाफ हिंसा और नस्लवाद का विरोध कर रहे हैं। अब बहुत हो चुका।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News