गसिमोव मेमोरियल रैपिड शतरंज – ममेद्यारोव से टाईब्रेक हारे विश्वनाथन आनंद

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 07:45 PM (IST)

बाकू , अजरबैजान ( निकलेश जैन ) करीब छः माह के अंतराल के बाद भारत के शीर्ष शतरंज ग्रांडमास्टर पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के बार फिर खेलते हुए नजर आ रहे है । अजरबैजान के प्रसिद्ध खिलाड़ी वुगार गसिमोव की याद मे आयोजित किए जाने वाले गसिमोव मेमोरियल रैपिड शतरंज मे आनंद पहला मुक़ाबला मेजबान देश के रौफ मामेदोव से टाईब्रेक में हार गए । बेस्ट ऑफ टू रैपिड मुकाबलों में आनंद नें पहला मैच सफ़ेद मोहरो से सिसिलियन ओपनिंग में 49 चालों में जीतकर अच्छी शुरुआत की पर दूसरे मैच में उन्हे काले मोहरो से इटेलिअन ओपनिंग में 35 चालों में हार का सामना करना पड़ा । इसके बाद स्कोर 1-1 रहने के कारण टाईब्रेक का मुक़ाबला खेला गया जिसमें बेहतर स्थिति में होने के बाद भी कम समय के चलते आनंद मैच हार गए ।

अभी प्रतियोगिता में राउंड रॉबिन आधार पर आनंद को 6 अन्य खिलाड़ियों से मुक़ाबले खेलने है । पहले दिन के अन्य परिणामों में मेजबान देश के शाखरियार ममेद्यारोव नें चेक गणराज्य के डेविड नवारा को , हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें रूस के सेरगी कार्याकीन को और यूएसए के फबियानों करूआना नें मेजबान देश के वुगार असदली को पराजित करते हुए शुरुआत की ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Related News