ऋषभ पंत की जगह लेने वाले 8 विकेटकीपर बल्लेबाज, आगामी टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 12:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऋषभ पंत 30 दिसम्बर 2022 को उस समय सड़क हादसे का शिकार हो गए जब उनकी लग्जरी कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर डिवाइडर से टकरा गई। पंत हादसे में बाल-बाल बच गए लेकिन उन्हें चोटें आई हैं और वह लम्बे समय के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। लेकिन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज होनी है जोकि वर्ल्ड टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। अब उनके विकल्प के तौर पर तलाश जारी है। ऐसे में ये 8 विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में - 

बहुत अधिक संभावना 

केएस भरत, आंध्र प्रदेश (84 प्रथम श्रेणी मैच, 4,533 रन औसत 37.46, कैच: 289, स्टंपिंग : 34) 

उपेंद्र यादव, रेलवे (32 प्रथम श्रेणी मैच, 1,390 रन औसत 44.83, कैच: 112, स्टंपिंग : 15) 

कम सम्भावना 

इशान किशन, झारखंड (48 प्रथम श्रेणी मैच, 2,985 रन औसत 38.76, कैच: 99, स्टंपिंग : 11) 

संजू सैमसन, केरल (58 प्रथम श्रेणी मैच, 3,446 रन औसत 38.71, कैच: 79, स्टंपिंग: 7) 

अक्षय वाडकर, विदर्भ (37 प्रथम श्रेणी मैच, 2,360 रन औसत 57.56, कैच: 92, स्टंपिंग: 14) 

असंभावित

केएल राहुल, कर्नाटक (45 टेस्ट, 2,604 रन औसत 34.26, कैच : 52) 

सरफराज खान (34 प्रथम श्रेणी मैच, 3,175 रन औसत 77.43, कैच : 35) 

सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर 

रिद्धिमान साहा (40 टेस्ट, 1,353 रन औसत 29.41, कैच: 92, स्टंपिंग: 12) 

Content Writer

Sanjeev