टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – अर्जुन और गुकेश में बराबरी पर रहा मैच
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 10:53 AM (IST)

वाई कान जी ,नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण के ग्यारहवें राउंड में भारत के डी गुकेश और अर्जुन एरिगासी के बीच मुक़ाबला खेला गया । अर्जुन और गुकेश पिछले साल भारत के सबसे कम उम्र में 2700 रेटिंग पार कर सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बने थे जिन्होने विश्व के टॉप 20 में जगह बनाई थी । 2700 रेटिंग पार करने के बाद दोनों के बीच यह पहला क्लासिकल मुक़ाबला था जो की बराबरी पर छूटा । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें राय लोपेज ओपनिंग खेली और गुकेश नें बर्लिन वेरिएशन में संतुलित खेल खेला , दोनों ने एंडगेम में खेल को रोचक बनाने की कोशिश की पर 45 चालों में खेल ड्रॉ रहा । 11वें राउंड में खेले गए सात मुकाबलों में सिर्फ 1 का परिणाम आया जबकि 6 मुक़ाबले बराबरी पर समाप्त हुए । ईरान के परहम मघसूदलू नें भारत के आर प्रज्ञानन्दा को मात देकर जीत दर्ज की जबकि नीदरलैंड के अनीश गिरि ने उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक से , विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ने यूएसए के वेसली सो से , यूएसए के लेवोन अरोनियन नें हमवतन फबियानों करूआना से , जर्मनी के विन्सेंट केमर ने रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट से , चीन के डिंग लीरेन ने नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट से बाजी ड्रॉ खेली । 13 राउंड के इस टूर्नामेंट में 11 राउंड के बाद फिलहाल अब्दुसत्तारोव 7.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर ने UNSC में सुधारों का मुद्दा उठाया, भारत की G20 अध्यक्षता पर भी की चर्चा

Recommended News

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप