इंगलैंड के 2 गेंदबाजों के नाम दर्ज हुआ एक रिकॉर्ड, 16 साल बाद हुआ ऐसे

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 09:47 PM (IST)

नई दिल्ली : साऊथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंगलैंड के 2 तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरैन ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो टेस्ट इतिहास में 16 साल बाद बना है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 284 रनों पर सिमेटन में इन दो बॉलरों ने 4-4 विकेट का योगदान दिया। खास बात यह रही कि दोनों ने यह विकेट 58-58 रन देकर लीं। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक ऐसे पांच ही मामले हुए हैं जब ऐसे आंकड़े सामने आए हैं। 

एक पारी में सर्वश्रेष्ठ समान आंकड़े
5/58 जी हस्र्ट और सी ब्लाइंथ बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन 1909
4/35 नसीम गनी और फजल महमूद बनाम वैस्टइंडीज, कराची 1959
4/41 डेरेन टफी और जैकब ओरम बनाम इंडिया, हैमिल्टन 2002
4/55 जेम्स एंडरसन एंड स्टीव हार्मिसन बनाम जिमबाब्वे, डरहम 2003
4/58 स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरैन बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन 2019

स्टुअर्ट ब्रॉड इसके साथ ही एक दशक में 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर भी बन गए हैं। उनसे आगे भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चल रहे हैं।

बता दें कि इंगलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा टेस्ट रोमांचक मौके पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी ब्रॉड और कुरैन के कारण 284 रनों पर सिमेट गई थी। लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने वापसी करते हुए इंगलैंड को मात्र 181 रन पर ऑल आऊट कर दिया। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका भी खराब शुरुआत से जूझता दिखा।

Jasmeet