Aus v Ind : तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के साथ जुड़ा 1 नंबर का खास संयोग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 05:04 PM (IST)

बेंगलुरु : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में ड्रा समाप्त हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में एक अंक का काफी दिलचस्प संयोग रहा था। एक अंक के इस दिलचस्प संयोग की जानकारी देते हुए बताया कि 21वीं सदी के 21वें साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला मैच था और दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद इस मैच में उतरी थीं। 

दोनों टीमों के बीच यह 101वां टेस्ट था। उन्होंने बताया कि पहले दिन के खेल में बारिश की बाधा के कारण तीन बार खेल रुका और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21, 91 और 166 था यानी तीनों संख्या में एक अंक शामिल था। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम जब आउट हुई तो उसकी पारी में दो बड़ी साझेदारियां 100 और 100 रन की थीं। ऑस्ट्रेलिया की पारी में स्टीवन स्मिथ ने 131 और मार्नस लाबुशेन ने 91 रन बनाये यानी इन सभी में एक अंक शामिल था।

उन्होंने बताया कि भारत अपनी पहली पारी में 100.4 ओवर में आउट हुआ। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 103 और 104 रन की साझेदारियां हुई और उसने अपनी दूसरी पारी 312 रन पर घोषित की। भारत की दूसरी पारी में 148 रन की बड़ी साझेदारी हुई और मैच ड्रा समाप्त होने तक भारत की पारी में 131 ओवर हुए। इस मैच में कुल 1228 रन बने। यानी इन सभी संख्याओं में एक अंक का कहीं न कहीं दिलचस्प आंकड़ा रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News