CPL में अचानक आई रनों की आंधी, दो ओवरों में ही बन गए 55 रन

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 09:14 PM (IST)

प्रोविडेंस : कैरेबियाई प्रीमियर लीग के दौरान गयाना अमेजन वॉरियर्स के बल्लेबाजों ने बीते दिनों बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ मैच में जमकर रनों की बरसात की। गयाना के ओपनर ब्रैंड किंग ने पहले खेलते हुए महज 72 गेंदों पर 10 चौके और 11 छक्कों की मदद से 132 रन बना दिए। इस मैच की खास बात एक यह भी रही कि आखिरी ओवरों में गुआना के बल्लेबाजों ने 55 रन जोड़ दिए।


गयाना के लिए शोएब मलिक और किंग ने यह पारियां खेलीं। शोएब मलिक ने 19 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से जहां 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तो वहीं, निकोलस पूरन 3 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। गुआना की 16वीं ओवर में 29 तो अगली ओवर में 26 रन आए। गुआना अंत के ओवरों में इतना हावी था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले 12 ओवरों में जहां उन्होंने 12 ओवरों में 88 रन बनाए तो वहीं अगले 8 ओवरों में 130 रन जोड़ दिए।


गयाना के 218 रनों के आगे बारबाडोस की टीम ने भले ही तेज शुरुआत की लेकिन उनका मध्यक्रम बुरी तरह लडख़ड़ा गया। एलेक्स हेल्स और चाल्र्स ने पहले 4.2 ओवरों में 32 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद शाकिब अल हसन 5, शे होप 21 और जेपी डुमिनी सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। निचले क्रम में कार्टर ने 26 गेंद पर 49 तो कप्तान जेसन होल्डर ने 15 गेंद पर 29 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Jasmeet