आरोन फिंच ने कप्तानी शतक लगाकर पोंटिंग का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने श्रीलंका के खिलाफ ओवल के मैदान पर अपने वनडे करियर की 14वीं सेंचुरी ठोककर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। फिंच ने पहले 97 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। उसके बाद उन्होंने तेजी से रन बटोरे। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से बतौर कप्तान विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (153) बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग 140 रन बनाकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर चल रहे थे। देखें रिकॉर्ड-

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की ओर से विश्व कप में शतक 


153 आरोन फिंच बनाम श्रीलंका, ओवल 2019
120* स्टीव वॉ बनाम साऊथ अफ्रीका, लीड्स 1999
114 रिकी पोंटिंग बनाम श्रीलंका, सेंचुरियन 2003
140* रिकी पोंटिंग बनाम इंडिया, जोहानिसबर्ग 2003
113 रिकी पोंटिंग बनाम स्कॉटलैंड, बेसेटरे 2007
104 रिकी पोंटिंग बनाम इंडिया, अहमदाबाद 2011

14 शतक के लिए कम से कम पारियां
84 हाशिम अमला
98 डेविड वार्नर
103 विराट कोहली
104 क्विंटम डि कॉक
105 शिखर धवन
110 आरोन फिंच
122 जो रूट

इंगलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर


145 आरोन फिंच बनाम श्रीलंका, ओवल 2019*
143 शेन वाटसन बनाम इंगलैंड, साउथैंपटन 2013
131 शान मार्श बनाम इंगलैंड, कार्डिफ 2018
126 रिकी पोंटिंग बनाम इंगलैंड, नॉटिंघम 2009

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक स्कोर
178 डेविड वार्नर बनाम अफगानिस्तान, पर्थ 2015
158 मैथ्यू हेडन बनाम वैस्टइंडीज, एन साउंड 2007
153 आरोन फिंच बनाम श्रीलंका, ओवल 2019
149 एडम गिलक्रिस्ट बनाम श्रीलंका, ब्रिजेट 2007

Jasmeet