ICC नॉकआऊट में फिसड्डी साबित हो रहे एरोन फिंच, खराब है रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 10:17 PM (IST)

खेल डैस्क : टी-20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच नॉकआऊट मैचों में अपने खराब प्रदर्शन के सिलसिले को रोक नहीं सके। महत्वपूर्ण फाइनल में जब न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 172 रन बनाए थे तो जवाब में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस की उम्मीदें कप्तान फिंच पर आ गई थी। फिंच ने सबको निराश किया और महज पांच रन बनाकर पवेलियन की राह पकड़ ली। नॉकआऊट के पिछले पांच में से एक मुकाबले को छोड़कर फिंच का प्रदर्शन खराब ही रहा है। देखें रिकॉर्ड

आईसीसी नॉकआऊट में एरोन फिंच

2 बनाम पाकिस्तान, क्रिकेट विश्व कप 2015 क्वार्टर फाइनल
81 बनाम भारत, क्रिकेट विश्व कप 2015 सेमीफाइनल
0 बनाम न्यूजीलैंड, क्रिकेट विश्व कप 2015 फाइनल
0 बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट विश्व कप 2019 सेमीफाइनल
5 बनाम न्यूजीलैंड, टी-20 क्रिकेट विश्व कप फाइनल 2021

विश्व कप में फिंच का प्रदर्शन
0 बनाम साऊथ अफ्रीका
37 बनाम श्रीलंका
44 बनाम इंगलैंड
40 बनाम बांगलादेश
9 बनाम विंडीज
0 बनाम पाकिस्तान
5 बनाम न्यूजीलैंड

टी-20 विश्व कप में स्पिन के खिलाफ सबसे कम स्ट्राइक रेट
75.00 विराट कोहली
77.77 एरोन फिंच
78.04 शिमरोन हेटमायर
81.42 केन विलियमसन
82.85 ऋषभ पंत

Content Writer

Jasmeet