KKR में शामिल होकर एरोन फिंच उत्साहित, टीम के खिलाड़ियों को लेकर कही यह बात

punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 08:13 PM (IST)

नवी मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं चुने जाने से निराश आस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान आरोन फिंच तब काफी उत्साह से भर गए जब उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने एलेक्स हेल्स की जगह शामिल करने के लिए बुलाया। हेल्स ने ‘बायो-बबल' से थकान का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। इससे फिंच के लिए आईपीएल में खेलने का रास्ता खुल गया जो 1.5 करोड़ रुपए के ‘बेस प्राइस' में केकेआर से जुड़ गए।

केकेआर वेबसाइट पर फिंच ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि यह हिस्सा लेने के लिए शानदार टूर्नामेंट है और मुझे लगता है कि जब आप इसमें नहीं खेलते तो आपको वास्तव में इसकी कमी महसूस होती है। मुझे लगता है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करना और खेलने का मौका मिलना हर किसी को बेहतर बनाता है। हां, निश्चित रूप से मैं निराश था। लेकिन बाज (केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम) के केकेआर से जुड़ने के लिये फोन करने से मैं बहुत उत्साहित हो गया। 

Content Writer

Raj chaurasiya