8 महीने बाद आरोन फिंच के बल्ले से निकली तूफानी पारी

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 04:37 PM (IST)

जालन्धर : आस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच का आखिरकार भारत के खिलाफ बल्ला बोल ही पड़ा। फिंच ने रांची में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर लगातार 22 पारियों से चली आ रही असफलताओं पर विराम लगाया। दरअसल, फिंच ने पिछले साल जुलाई में 172 रनों की पारी खेली थी जोकि टी-20 की सबसे बड़ी पारी है। उसके बाद से लगातार उनका बल्ला फेल होता नजर आ रहा था। भारत के खिलाफ पहले टी-20 और फिर वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भी वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। लेकिन रांची में बड़ा पारी खेलकर न सिर्फ उन्होंने अपनी फॉर्म वापस पाई बल्कि साथ ही साथ अपने आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया।

ओपनिंग जोड़ी ने भी 8 महीने बाद की शतकीय पार्टनरशिप

अकेले फिंच ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी भी बीते साल जुलाई से ही स्ट्रगल कर रही थी। आंकड़े देखें तो पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग क्रम ने पिछले साल जुलाई में शतकीय साझेदारी निभाई थी। तब आरोन फिंच ने ट्रैविस हैड के साथ मिलकर 101 रन की पार्टनरशिप निभाई थी। अब 8 महीने बाद यानी रांची वनडे में उन्होंने उसमान ख्वाजा के साथ 193 रनों की पार्टनरशिप निभाई। 

भारत में ऑस्ट्रेलिया की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
235 गैरी कस्र्टन - हर्षल गिब्स, कोच्चि, 2000
231 आरोन फिंच - डेविड वार्नर, बेंगलुरु, 2017
212 जी मार्श - डी बून, जयपुर, 2017
193 आरोन फिंच - उसमान ख्वाजा, रांची, 2019

आरोन फिंच का ओवरऑल प्रदर्शन

Jasmeet