डिविलियर्स की सूर्यकुमार को वनडे में सफलता के लिए सलाह, कहा- मामूली बदलाव की जरूरत

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 02:23 PM (IST)

डरबन : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को लगता है कि भारत के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 50 ओवर के प्रारूप में इसी सफलता को दोहराने के लिए अपनी मानसिकता में मामूली बदलाव करने की जरूरत है। 

खेल के सबसे छोट प्रारूप में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं। लेकिन उनका वनडे में 24.33 का औसत काफी खराब हैं जिसमें उनके नाम 24 पारियों में केवल दो अर्धशतक हैं। सूर्यकुमार खुद इन आंकड़ों को काफी खराब मानते हैं। वह डिविलियर्स की 360 डिग्री हिट करने की शैली के अनुसार ही बल्लेबाजी करते हैं। 

डिविलियर्स ने उनकी प्रशंसा करते हुए अपने यूट्यूब चैनल ‘एबी डिविलियर्स 360' पर कहा, ‘मैं सूर्यकुमार का बड़ा प्रशंसक हूं। वह उसी तरीके से खेलता है जैसा मैं खेला करता था। लेकिन वनडे में वह अभी तक ऐसी बल्लेबाजी नहीं कर पाया है।' उन्होंने कहा, ‘यह दिमाग में मामूली से बदलाव की बात है जो उन्हें करना होगा और उनके पास ऐसा करने की काबिलियत मौजूद है।' 

डिविलियर्स ने कहा, ‘सूर्यकुमार को विश्व कप टीम में देखकर बहुत राहत मिली। मैं बहुत खुश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस विश्व कप में उसे यह मौका मिलेगा।' उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम के संतुलन को देखते हुए वह शायद शुरुआत नहीं करेगा लेकिन विश्व कप लंबा टूर्नामेंट है। देखते हैं तब क्या होता है।' 

Content Writer

Sanjeev