क्रिस गेल से आगे निकले एबी डीविलियर्स, आरसीबी के खिलाफ इस मामले में किया ‘टॉप’

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्टफोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अपनी शानदार लय मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी जारी रखी। सीजन के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले डीविलियर्स ने तीसरे मैच में भी अर्धशतक लगाया। 24 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 55 रन बनाने वाले डीविलियर्स ने एक रिकॉर्ड में भी टॉप किया है। यह रिकॉर्ड है मुंबई बनाम आरसीबी मैच में टॉप स्कोरर रहने का। डीविलियर्स अब 6 बार टॉस स्कोरर रह चुके हैं। देखें रिकॉर्ड-

PunjabKesari

मुंबई बनाम आरसीबी मैच में टॉप स्कोरर
डीविलियर्स : 6 (16 पारी)
अंबाति रायुडू : 5 (15)
रोहित शर्मा : 5 (17)
क्रिस गेल : 3 (10)
दिनेश कार्तिक : 3 (5)
विराट कोहली : 3 (24)
कैरोन पोलार्ड : 3 (20)

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (बल्लेबाज)
5430 विराट कोहली
5368 सुरेश रैना
4998 रोहित शर्मा
4748 डेविड वार्नर
4614 शिखर धवन
4529 एबी डीविलियर्स
4484 क्रिस गेल

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक
44 डेविड वार्नर
38 सुरेश रैना
37 रोहित शर्मा
37 शिखर धवन
36 विराट कोहली
35 डीविलियर्स

डीविलियर्स : किसी टीम के खिलाफ लगातार 50+ स्कोर
2009 में बनाम राजस्थान (50,79 *)
2015 में बनाम राजस्थान (57,66)
2016 में गुजरात लॉयंस (129 *, 79 *)
2018 में बनाम डीसी (90*, 72*) 
2018-19 बनाम पंजाब (57, 59*, 82*) 
2019-20 बनाम मुंबई (70 *, 75,55 *)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News