अभिमन्यु पौराणिक ने जीता 40वां कैपेल ला ग्रांड शतरंज ओपन 2024

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 08:45 PM (IST)

कैपल ला ग्रांड , फ्रांस ( निकलेश जैन ) भारत के ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पुराणिक नें अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए एक और बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम किया है , अभिमन्यु नें फ्रांस का बेहद प्रतिष्ठित कैपेल ला ग्रांड ओपन का 40वां संस्करण 2686 रेटिंग के प्रदर्शन के साथ जीता है ।

PunjabKesari

9 राउंड के इस क्लासिकल टूर्नामेंट में अभिमन्यु और इटली के ग्रांड मास्टर लोरेंजो लोडीसी दोनों ही 40वें 7.5/9 अंको पर थे पर बेहतर टाईब्रेक के चलते अभिमन्यु विजेता बनने में कामयाब रहे जबकि लोरेंजो को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । इन दोनों के अलावा नौ खिलाड़ी 7 अंको पर थे पर उनमें से, इटली के इंटरनेशनल मास्टर  अल्बर्टो बार्प तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे । अभिमन्यु का वर्ष का यह तीसरा खिताब था इससे पहले, जनवरी में उन्होंने 33वें केरेस मेमोरियल ब्लिट्ज़ ओपन 2024 जीता था। फिर उन्होंने बांग्लादेश पुलिस के लिए बांगाबंधु प्रीमियर लीग 2024 जीती और अब उन्होंने 2024 में अपना पहला व्यक्तिगत क्लासिकल रेटिंग टूर्नामेंट जीता।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News