अमृतसर के अभिषेक शर्मा का भी तूफानी शतक, पंजाब ने लगातार तीसरा मैच जीता

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 06:48 PM (IST)

नई दिल्ली : अमृतसर के अभिषेक शर्मा ने रेलवे के खिलाफ तेजतर्रार शतक लगाकर पंजाब को रेलवे पर जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभिषेक और प्रभसिमरण सिंह पंजाब के लिए ओपनिंग पर आए थे। प्रभसिमरण ने एक छोर संभालते हुए महज 39 गेंदों पर दो चौके और 6 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले खेलते हुए पंजाब टीम को महज 12.3 ओवरों में ही 129 रनों तक पहुंचा दिया था।

प्रभसिमरण का विकेट गिरते ही क्रीज पर गुरकीरत मान आए। हालांकि वह भी महज 7 रन बनाकर चलते बने। वहीं, एक छोर पर खड़े अभिषेक शर्मा ने 62 गेंदों में पांच चौके और नौ छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर टीम को 200 रन के पास पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पंजाब ने चार विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर रेलवे को 17.1 ओवर में 83 रन पर ढेर कर दिया। हरप्रीत बरार ने 22 रन देकर 4 और अर्शदीप सिंह ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए।

बता दें कि पंजाब की यह लगातार तीसरी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप ए में शीर्ष पर है। जम्मू कश्मीर, कर्नाटक और रेलवे के 8-8 अंक हैं। पंजाब के ही प्रभसिमरण सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयरों में टॉप पर हैं। उनके तीन मैचों में 195 रन हो गए हैं। इस दौरान उनकी औसत 97 तो स्ट्राइक रेट 147 रही है। उन्होंने 15 चौके और 12 छक्के लगाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News