चेन्नई के ‘नए मेंडिंस’ को अभिषेक शर्मा ने ठोका 90 मीटर लंबा छक्का, बनाया यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 08:47 PM (IST)

खेल डैस्क : मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन का अपना चौथा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवा दिया। पहले खेलते हुए चेन्नर्ई ने मात्र 154 रन बनाए थे जिसके जवाब में हैदराबाद ने 17.4 ओवरों में जीत हासिल कर ली। मैच के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने बटोरी। उन्होंने 50 गेंद में 75 रन बनाए। हालांकि मैच के दौरान वह चेन्नई के नए मेंडिंस यानी महेश थीक्षाना को मारे गए अपने लंबे हिट के लिए जाने गए। पहले देखें शॉट-

अभिषेक ने शुरूआती ओवरों में ही थीक्षाना की फेंकी गई कैरम बॉल पर जोरदार शॉट लगाया जोकि स्टैंड में जा गिरा। इससे सिक्स की लंबाई 90 मापी गई। इसी के साथ अभिषेक शर्मा ने बढ़ी पारी को और भी कदम बढ़ा लिया।  अभिषेक ने 50 गेंदों में  75 रन की पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के भी लगाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए केन विलिमसन के साथ 82 रन जोड़े। उसके बाद राहुल त्रिपाठी के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। 

मैच की बात की जाए तो चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 154 रन बनाए थे। चेन्नई के ओपनर उथप्पा 15 तो गायकवाड़ 16 ही रन बनाए। लेकिन मोईन ने 35 गेंदों में 48 रन बनाकर टीम को संभाला। रायडू के 27 रन पर आऊट होने के बाद चेन्नई संभल नहीं पाई। शिवम दुबे तीन, धोनी 3 की संक्षिप्त पारियों के कारण चेन्नई ने 154 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने दो विकेट गंवाकर मैच हासिल कर लिया। अभिषेक ने 75, केन विलियमसन ने 32, राहुल त्रिपाठी ने 39 रन बनाए।

Content Writer

Jasmeet