अभिषेक शर्मा - प्रियम गर्ग ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, संजू-पंत को छोड़ गए पीछे

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद के युवा क्रिकेटरों अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग ने 77 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को 164 रनों तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही दोनों ने आईपीएल का एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरसअल, सबसे छोटी उम्र में 50 रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड देखें तो इसमें यह दोनों बल्लेबाज पहले नंबर पर आ गई है। मैच के दिन दोनों की कुल उम्र 39 साल, 335 दिन थी। इससे वह संजू और पंत को पीछे छोड़ गए। देखें रिकॉर्ड-

आई.पी.एल. में 50+ स्टैंड के लिए न्यूनतम आयु
39 साल, 335 दिन : अभिषेक शर्मा - प्रियम गर्ग 77 बनाम चेन्नई 2020*
40 साल, 39 दिन : संजू सैमसन - रिषभ पंत 72* बनाम हैदराबाद 2016
40 साल, 28 दिन : टी. हेड - सरफराज खान बनाम मुंबई 2016

बता दें कि सीजन में अपना चौथा मैच खेल रहे अभिषेक को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। पहले तीनों मैचों में जब वह क्रीज पर आए तो आखिरी ओवर चल रहे थे। पहले मैच में उन्होंने सात रन बनाए थे जबकि दूसरे में नाबाद 2 और तीसरे में नाबाद 1 रन बनाया था। अब चौथे मैच में अच्छा मौका मिलते ही उन्होंने इसे भुनाया और 24 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए।
दोनों के रिकॉर्ड बनाने से पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी बेहद खुश दिखे। उन्होंने ट्विट कर दोनों का हौसला बढ़ाया।

Raj chaurasiya