तुम्हारे बाल पकड़कर... राठी से लड़ाई पर अभिषेक शर्मा का बयान आया सामने

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:22 AM (IST)

खेल डैस्क : एकाना स्टेडियम में हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों क्रिकेटरों को एक दूसरे से गर्मागर्म बहस करते भी देखा गया। अभिषेक इतने गुस्से मे थे कि उन्होंने राठी के बालों की ओर ईशारा भी किया। अपनी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद इस पर बात भी की। उन्होंने कहा कि हमने (उसने और राठी ने) खेल के बाद बात की, अब सब ठीक है। अगर हम पहले बल्लेबाजी करते, तो मेरे पास दूसरी योजनाएं होतीं। जब आप 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अथर्व और मैंने इस बात पर चर्चा की कि हम पहली गेंद देखेंगे और फिर उसे आगे बढ़ाएंगे।


अभिषेक ने कहा कि अगर आप किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से पूछेंगे, तो वे कहेंगे कि अगर आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं, तो आपको पावरप्ले जीतना चाहिए। मैं खुद को अभिव्यक्त करना चाहता था, अगर मैं अच्छा करता हूं, तो टीम भी अच्छा करेगी। आपको एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर जिम्मेदारी लेनी होती है। योजना वही थी जो अंतरराष्ट्रीय टीम में होती है। अगर पहली गेंद पर कोई लक्ष्य होता, तो मुझे उसे हासिल करना होता।

 

 


इसी बीच हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि शायद हम जितना चाहते थे, उससे कुछ ज्यादा। 205 रनों का पीछा करते हुए हम आश्वस्त थे। ईशान मलिंगा ने अच्छा प्रदर्शन किया है, कोचों के साथ काम किया है और एक बेहतरीन निष्पादनकर्ता हैं। जब हम अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होते हैं, तो ऐसा नहीं लगता कि उन्होंने (क्लासेन और कामिंडू) जोखिम लिया है। जीत ने अगले साल के लिए बहुत आत्मविश्वास दिया है।


ऐसा रहा मैच

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने में असफल हो गई है। एकाना स्टेडियम में करो या मरो वाले मैच में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से धूल चटा दी। लखनऊ ने पहले खेलते हुए मिशेल मार्श के 65, ऐडन मारक्रम के 61 तो निकोल्स पूरन के 45 रनों की बदौलत 205 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की अर्धशतक पारी की बदौलत तेज शुरूआत की। ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन ने भी उम्दा पारियां खेलीं जिसके चलते 19वें ओवर में हैदराबाद के हाथ जीत लग गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News