विराट कोहली की बतौर टी-20 कप्तान उपलब्धियां, बन चुके हैं महान कप्तान

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 08:47 PM (IST)

खेल डेस्क : विराट कोहली भले ही टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे लेकिन इतिहास में वह भारत के सबसे महानतम कप्तानों में से एक माने जाएंगे। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। बतौर बल्ले से भी विराट ने इन मैचों के दौरान शानदार पारियां खेली हैं। आइए जानते हैं विराट की टी-20 इंटरनैशनल मैचों की 6 उपलब्धियों के बारे में जो सदा याद रखी जाएंगी। 

- 1502 रन सबसे ज्यादा बतौर भारतीय कप्तान


विराट का टी-20 में हमेशा से बराबर बल्ला चलता रहा है। मौजूदा समय में वह टी-20 इंटरनैशनल के लीडिंग स्कोरर्स में से एक हैं। उनके नाम 90 मैचों में 3159 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस दौरान रिकॉर्ड 28 अर्धशतक लगाए हैं। बतौर कप्तान उन्होंने रिकॉर्ड 1502 रन बनाया है। देखें रिकॉर्ड-
1589 एरोन फिंच
1502 विराट कोहली
1383 केन विलियमसन
1371 इयोन मोर्गन
1273 फाफ डु प्लेसिस

- 12 अर्धशतक बतौर कप्तान सबसे ज्यादा
कोहली के नाम बतौर कप्तान टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा 12 अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड है।

- 65.11 फीसदी जीत प्रतिशत बतौर कप्तान


विराट ने भारत के लिए 45 मैचों में कप्तानी की है। इसमें उनकी जीत प्रतिशत 65.11 रही है। उन्होंने भारत को 27 मैच जितवाए जबकि 14 मैच गंवाए। दो मैच टाई रहे जबकि दो मैच बेनतीजा। देखें आंकड़े-
महेंद्र सिंह धोनी (72 मैच, 41 जीते)
इयोन मोर्गन (64 मैच, 37 जीते)
डब्लयू पोर्टरफील्ड (56 मैच, 26 जीते)
असगर अफगान (52 मैच, 42 जीते)
एरोन फिंच (49 मैच, 23 जीते)
केन विलियमसन (49 मैच, 23 जीते)
डेरेन सेमी (47 मैच, 27 जीते)
विराट कोहली (45 मैच, 27 जीते)

- इंगलैंड को इंगलैंड में हराया 
टीम इंडिया इससे पहले इंगलैंड में टी-20 सीरीज नहीं जीता था। उन्होंने इंगलैंड की धरती पर 2-1 से जीत हासिल की। 

- न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में हराया
टीम इंडिया का हमेशा से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन खराब रहा है। विराट की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया था। 

- ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया
ऑस्ट्रेलिया में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-1 से टी-20 सीरीज जीती थी। 

- दक्षिण अफ्रीका में टी-20 सीरीज जीती (2-1)
- श्रीलंका में टी-20 सीरीज जीती (1-0)
- वेस्टइंडीज में टी-20 सीरीज जीती (3-0)

Content Writer

Jasmeet