एक्शन रिप्ले : कटक टी-20 की तरह दोबारा आऊट हुए Rishabh pant, Video
punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 08:35 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय टीम के कप्तान रिषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में एक बार फिर से खराब शॉट सिलेक्शन की भेंट चढ़ गए। विशाखापट्नम के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब टीम इंडिया ने ओपनर्स बल्लेबाजों की बदौलत मजबूत शुरूआत की थी, तब पंत रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। वह 16वें ओवर में ठीक वैसा ही शॉट लगाकर आऊट हुए जैसे उन्होंने कटक में खेले गए दूसरे टी-20 में लगाया था।
देखें कटक टी-20 में गिरी पंत की विकेट की वीडियो-
IND vs SA 2022, 2ND T20I: Rishabh Pant Wicket on BCCI: https://t.co/8FoZcTJ4EZ
— jasmeet (@jasmeet047) June 14, 2022
देखें विशाखापट्टनम टी-20 में गिरी पंत की विकेट की वीडियो-
IND vs SA 2022, 3RD T20I: Rishabh Pant Wicket on BCCI: https://t.co/E70fW9J2Km
— jasmeet (@jasmeet047) June 14, 2022
इससे पहले पंत की एक कैच भी ड्रॉप हुई। इसके अलावा वह स्टंप आऊट होने से भी बचे लेकिन बुरी किस्मत 16वें ओवर में ही वह पवेलियन की ओर जाते हुए नजर आए। हुआ यूं कि पंत जब क्रीज पर आए तो दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस किफायती गेंदबाज कर रहे थे। 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने ऑफ साइड पर ऊंचा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर ऊपर उछल गई जिसे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने पकडऩे में कोई चूक नहीं की। पंत ने 8 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए। कटक में बनाए गए दूसरे टी-20 मैच में भी पंत पांच ही रन बनाकर आऊट हो गए थे।