'मैंने यह कभी नहीं कहा', पाकिस्तान टीम की आलोचना वाले 'फर्जी बयान' पर भड़के गिलक्रिस्ट
punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 12:47 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'फर्जी और मनगढ़ंत बयान' प्रसारित होने के बाद गुस्से में थे। एक फेसबुक अकाउंट ने गिलक्रिस्ट के हवाले से बयान डाला जिसमें लिखा था, 'पाकिस्तान ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में सबसे खराब एशियाई टीम है, उन्होंने पिछले 35 वर्षों में यहां क्या जीता है?'
पोस्ट वायरल होने के बाद गिलक्रिस्ट ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि ये बयान निराधार हैं। गिलक्रिस्ट ने एक्स पर लिखा, 'मैंने यह कभी नहीं कहा। बिल्कुल नकली, मनगढ़ंत बयान।'
I never said this. Absolutely fake, made up quotes. Pakistan were excellent at times this summer, against a World Champion Aust team and very nearly pinched a Test or two. #fakenews #ignore pic.twitter.com/DsQ9KUINIr
— Adam Gilchrist (@gilly381) January 11, 2024
उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए पाकिस्तान की सराहना भी की। शान मसूद के नेतृत्व में पाकिस्तान सीरीज 0-3 से हार गया। गिलक्रिस्ट ने कहा, 'इस गर्मी में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पाकिस्तान ने कई बार शानदार प्रदर्शन किया और लगभग एक या दो टेस्ट मैच जीत लिए।'
पर्थ टेस्ट 360 रनों से हारने के बाद पाकिस्तान ने मेलबर्न और सिडनी दोनों में खुद को जीतने का अच्छा मौका दिया लेकिन दोनों बार अपनी हिम्मत बनाए रखने में असफल रहा। आमेर जमाल के छह विकेट लेने और 82 रन बनाने के बाद पाकिस्तान एससीजी में पहली पारी में बढ़त लेने में सफल रहा। हालांकि पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में लड़खड़ा गया और ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मैच जीत लिया। पाकिस्तान ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार 17वां टेस्ट मैच हारा।