एडम जंपा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, देखें सूची

punjabkesari.in Thursday, Nov 04, 2021 - 09:47 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा ने बांगलादेश के खिलाफ टी-20 विश्व कप के मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए महज 19 रन पर पांच विकेट चटका लीं। जंपा की इस गेंदबाजी के कारण श्रीलंकाई टीम महज 73 रन ही बना पाई। जंपा ने इसके साथ ही विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। देखें रिकॉर्ड-

क्रिकेट विश्व कप में बैस्ट गेंदबाजी
5/19 एडम जंपा बनाम बांगलादेश
5/20 मुजील उर रहमान बनाम स्कॉटलैंड
4/2 आदिल राशिद बनाम विंडीज
4/9 शाकिब अल हसन बनाम पी.एन.जी.
4/9 राशिद खान बनाम स्कॉटलैंड

ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 
5/19 एडम जंपा बनाम बांगलादेश
5/27 जेम्स फॉकनर बनाम पाकिस्तान
4/18 डैरिक नैनिस बनाम बांगलादेश
4/20 स्टुअर्ट क्लार्क बनाम श्रीलंका
3/15 मिशेल जॉनसन बनाम श्रीलंका

टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक गेंद शेष रहते जीतना
90 श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, चटगांव 2014
82 ऑस्ट्रेलिया बनाम बांगलादेश, दुबई 2021 *
77 श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, शारजाह 2021
74 न्यूजीलैंड बनाम केन्या, डरबन 2007
70 इंग्लैंड बनाम विंडीज, दुबई 2021

बांगलादेश की टीम ने पहले खेलते हुए महज 73 रन पर ही अपनी सभी विकेट गंवा दीं। नैम ने 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17, कप्तान महमदुल्लाह ने 16 तो शमीम हुसैन ने 19 रन बनाए। जंपा ने 19 रन देकर पांच, स्टार्क ने 21 रन पर 2 तो हेजलवुड ने 8 रन पर दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6.2 ओवर में ही 78 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। वार्नर ने 18 तो मिचेल मार्श ने 6 गेंदों में दो चौके औरएक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। कप्तान फिंच ने 20 गेंदों में 40 रन की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। 

Content Writer

Jasmeet