आखिरकार हो गई एडम जंपा की शादी, इस कारण दो बार टालनी पड़ी थी
punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 06:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जंपा ने अपनी गर्लफ्रैंड से शादी हैटी लेह के साथ शादी कर ली है। एडम जंपा को अपनी शादी एक बार नहीं बल्कि कोरोना वायरस के कारण दो बार आगे बढ़ानी पड़ी। पिछले साल जब कोरोना वायरस की पहली लहर सामने आई तब जंपा ने अपनी शादी टालने का फैसला किया। लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद उन्हें फिर अपनी शादी टालनी पड़ी।
हालांकि एडम जंपा ने अपनी शादी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया। जंपा नो सोशल मीडिया पर भी शादी के संबंधित कोई पोस्ट नहीं शेयर की है। उनकी शादी का खुलासा तब हुआ जब कैट विला नाम की जो शादी के लिए दुल्हन की ड्रेस को डिजाईन करने वाली कंपनी ने एडम जंपा और उनकी गर्लफ्रैंड हैटी लेह की शादी की फोटो शेयर की। इस कंपनी ने यह भी साथ में बताया कि इस कपल ने पिछले हफ्ते शादी।
कैट विला ने जंपा की शादी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि हैटी लेह और एडम जंपा दोनों ही इस दुनिया की खुशियों को योग्य हैं। तीसरी बार शादी की प्लानिंग की है और आखिरकार पिछले हफ्ते यह दोनों कपल शादी के बंधन में बंध ही गए। इस फोटो में दोनों बेहद ही खुश दिखाई दे रहे हैं।
गौर हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडम जंपा को टीम में मौका दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने है। टी20 सीरीज 9 जुलाई से शुरू होगी जबकि वनडे सीरीज 20 जुलाई से खेली जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त