अदिति अशोक ने वापसी करते हुए कट में प्रवेश किया

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 09:11 PM (IST)

बेथेस्डा (अमेरिका) : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अंतिम तीन होल में दो बर्डी लगाकर समय पर वापसी करते हुए एक अंडर 71 का कार्ड खेला और यहां महिला पीजीए चैम्पियनशिप के कट में जगह बनाई। अदिति ने पहले दौर में 76 का कार्ड खेला था और वह 15 होल के बाद एक ओवर पर चल रही थी जिससे उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन अंतिम तीन होल में दो बर्डी लगाने से वह टूर्नामेंट में बनी रहीं। तीन ओवर से वह संयुक्त 54वें स्थान पर थीं और 72 खिलाडिय़ों ने कट हासिल किया। 

लाहिड़ी लगातार तीसरे टूर्नामेंट में कट से चूके 
भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी की चुनौती यहां ट्रैवलर्स चैम्पियनशिप में दूसरे दौर में ही समाप्त हो गई जिसमें वह बैक नाइन में दो बोगी के कारण कट से चूक गए। लाहिड़ी ने तीन ओवर 73 के कार्ड में चार बर्डी, तीन बोगी और दो डबल बोगी की। इससे 36 होल में उनका कुल स्कोर तीन ओवर का रहा जिससे वह पांच शॉट से कट से चूक गए। कट दो अंडर का था। लाहिड़ी इस तरह लगातार तीसरे टूर्नामेंट में कट में जगह नहीं बना सकें वह अमेरिकी पीजीए चैम्पियनशिप और मेमोरियल में भी कट से चूक गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News