अदिति मैराथन क्लासिक में कट हासिल करने से चूकी

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 09:13 PM (IST)

सिल्वेनिया (अमेरिका) : ओलंपिक टिकट हासिल कर चुकी भारतीय गोल्फर अदिति अशोक दूसरे दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेलकर यहां मैराथन एलपीजीए क्लासिक टूर्नामेंट में कट हासिल करने में विफल रहीं। पहले दौर में पार 71 का स्कोर करने वाली अदिति ने दूसरे दौर में एक बर्डी और दो बोगी कर दी। उनका कुल स्कोर एक ओवर 143 का रहा और वह एक शॉट से कट हासिल करने से चूक गयी। दूसरे दौर के बाद पार स्कोर तक के 79 खिलाडिय़ों ने कट में जगह बनाई। पहले दौर में 10 अंडर 61 के शानदार कार्ड खेलने वाली जापान की नासा हातौका ने दूसरे दौर में दो अंडर 69 का स्कोर किया। वह दो शॉट की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है।

भारतीय गोल्फर शर्मा और भुल्लर स्कॉटिश ओपन में कट से चूके
भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा (70,75) और गगनजीत भुल्लर (74,76) स्कॉटिश ओपन में कट में जगह बनाने से चूक गये। दोनों खिलाडिय़ों के लिये पिछली चार शुरूआत में यह तीसरा मौका है जब वे कट हासिल करने में नाकाम रहे। शुभंकर और भुल्लर पिछले हफ्ते दुबई ड्यूटी फ्री आयरिश ओपन में एकमात्र कट हासिल कर पाए थे। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जॉन रहम ने अपनी शानदार फार्म में जारी रखते हुए छह अंडर पार के स्कोर के बाद संयुक्त बढ़त हासिल की।

Content Writer

Jasmeet