अदिति अशोक तीसरे दौर के बाद खिताब की दौड़ में बरकरार

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 10:35 PM (IST)

काएक (सऊदी अरब) : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक शनिवार को यहां तीसरे दौर में पहले दो दिनों की तरह प्रदर्शन नहीं कर पायी लेकिन फिर भी उन्होंने तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह 50 लाख डॉलर इनामी अरामको लेडीज सऊदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खिताब की दौड़ में बनी हुई हैं। अदिति ने पहले दो दिन 65 और 66 का स्कोर बनाया था लेकिन तीसरे दौर में कमतर प्रदर्शन के कारण वह अमरीका की लिलिया वू से दो शॉट पीछे हो गई हैं।

वू का तीन दिन का स्कोर 67-66-65 रहा। न्यूजीलैंड की विश्व में नंबर एक लीडिया को ने तीसरेदौर में 66 का कार्ड खेला और वह 17 अंडर के कुल स्कोर के साथ दूसरेस्थान पर हैं। अदिति का कुल स्कोर 16 अंडर है और वह एमिली क्रिस्टियन पेडरसन के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।

Content Writer

Jasmeet