Aditi Ashok का गोल्फबैग टूर्नामेंट से एक दिन पहले खोया, Air France से लगाई गुहार

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत की स्टार गोल्फर अदिति अशोक ने सोमवार को फ्रांस की एयरलाइन से शिकायत की कि उनका किटबैग चाल्र्स डी गौल हवाई अड्डे पर गायब हो गया है। अदिति ने एयरलाइन से अनुरोध किया कि वह जल्द से जल्द कार्रवाई करें क्योंकि उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए अपने बैग की आवश्यकता है। उन्होंने ट्वीट किया- एयरफ्रांस, आपकी तत्काल प्रतिक्रिया चाहिए। मेरा गोल्फ बैग सीडीजी से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में नहीं था। मैंने पहले ही आपको मैसेज भेजकर अपने बैग की जानकारी दे दी है। मुझे इसकी आवश्यकता है क्योंकि मुझे टूर्नामेंट में भाग लेना है। तत्काल प्रतिक्रिया दें और सुनिश्चित करें कि मेरा बैग कल तक आ जाए।

इससे पहले अदिति ने न्यू जर्सी में हुए अपर मोंटक्लेयर कंट्री क्लब कोर्स फाउंडर्स कप टूर्नामेंट में भाग लिया था जहां उन्होंने 74वां स्थान हासिल किया था। अब वह 25 मई से लास वेगास के शैडो क्रीक में होने वाले 1.5 मिलियन डॉलर बैंक ऑफ होप एलपीजीए मैच-प्ले में नजर आएंगी। पिछले साल हुए टोक्यो ऑलंपिक में अदिति बहुत करीबी मुकाबले में पदक जीतने से चूक गई थीं।

Content Writer

Jasmeet