अदिति अशोक ‘वालंटियर्स ऑफ अमेरिका क्लासिक’ टूर्नामेंट में संयुक्त 47वें स्थान पर रहीं

punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 08:41 PM (IST)

द कॉलोनी (अमेरिका) : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने यहां ‘वालंटियर्स ऑफ अमेरिका क्लासिक’ गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 47वें स्थान पर रहीं। टोक्यो ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी अदिति तीसरे दौर के बाद संयुक्त 37वें स्थान पर थी। चौथे दौर के बाद उनका कुल स्कोर तीन अंडर 285 रहा। दक्षिण कोरिया की जिन यंग को दो अंडर पार 69 का कार्ड खेलकर टूर्नामेंट की विजेता बनीं। उन्होंने कुल 16 अंडर 268 का स्कोर बनाया।

अनिर्बान लाहिड़ी आखिरी दौर में 68 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 52वें स्थान पर 
डेट्रायट : भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने चौथे दौर में लय हासिल करते हुए चार अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह रॉकेट मोर्गेज क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 52वें स्थान पर रहे। शुरूआती तीन दौर में निराशाजन प्रदर्शन (71-69-73) के बाद वह संयुक्त रूप से 70वें स्थान पर खिसक गए थे। उन्होंने हालांकि वापसी की और आखिरी दौर के बाद उनका कुल स्कोर सात अंडर 281 का रहा। उन्होंने चौथे दौर में लगातार तीन बर्डी लगाए और छठे होल में 25 फुट दूर से पुट लगाने (गेंद को होल में डालना) में सफल रहे। उन्होंने इस दौरान एक ईगल और एक बोगी भी किया। वह इस परिणाम से खुश नहीं होंगे लेकिन चौथे दिन के प्रदर्शन से अगले सप्ताह शुरू होने वाले जॉन डीरे क्लासिक प्रतियोगिता से पहले उनका मनोबल जरूर बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News