अदिति ने 69 के कार्ड के साथ LPGA के मौजूदा साल में 5वीं बार बनाई टॉप-10 में जगह

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 06:07 PM (IST)

सिल्वेनिया (अमेरिका) : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने दाना ओपन के आखिरी दौर में दो अंडर 69 का कार्ड खेला और कुल 12 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से सातवें पायदान पर रही। 

अदिति ने चौथे दौर में दूसरे होल में बोगी करने के बाद 11 वें, 16वें और 18वें होल में बर्डी लगायी। अदिति एलपीजीए (महिला पेशेवर गोल्फ संघ) के ऑर्डर ऑफ मेरिट ‘रेस टू सीएमई ग्लोब' में 22वें स्थान पर है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News