डॉ. अब्दुल कलाम के सलाहकार ने बताया- धोनी के बारे में क्या सोचते थे पूर्व राष्ट्रपति

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टीम को 2007 की टी-20 क्रिकेट विश्व कप, 2011 का विश्व कप और 2014 की चैम्पियंस ट्रॉफी बतौर कप्तान दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार संन्यास ले लिया। धोनी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में आखिरी बार खेले थे जिसमें टीम इंडिया की हार हुई थी। बहरहाल, धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर एक वीडियो डालकर संन्यास की घोषणा की थी। इसमें लिखा था- 
उर प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 19:29 बजे से मुझे सेवानिवृत्त समझा जाए। देखें पोस्ट-

View this post on Instagram

Thanks a lot for ur love and support throughout.from 1929 hrs consider me as Retired

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

 

अब पूर्व राष्ट्रपति और भारत के मिसाइलमैन के नाम से मशहूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के धोनी के प्रति विचार सामने आए हैं। यह विचार सामने लाए गए हैं डॉ. कलाम के सलाहकार सरिजन पाल सिंह कलाम द्वारा। डॉ. कलाम के साथ लंबा समय बिताने वाले सरिजन ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर धोनी की एक फोटो डालकर लिखा है-
डॉ. कलाम ने कभी टीवी नहीं देखा, लेकिन अक्सर जब भी भारत खेलता था वे क्रिकेट स्कोर पूछते थे। अगर चीजें धूमिल दिखतीं, तो वह पूछते- क्या कप्तान अभी नाबाद है? अगर मैं हां कहता तो वह मुस्कुराते हुए बोलते- चिंता मत करो, कप्तान है सब ठीक हो जाएगा।
देखें पोस्ट-

 

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है लेकिन आईपीएल में वह पहले की तरह खेलते रहेगे। आईपीएल का आयोजन इस बार कोरोना महामारी के कारण यूएई में होना तय हुआ है। 19 सितंबर को पहला मैच होगा। इसके लिए सभी टीमें 21 से 23 अगस्त के बीच यूएई पहुंच जाएंगी। पूरा ट्रर्नामेंट जैव सुरक्षा के बीच खेला जाएगा।

Jasmeet