हार से निराश फुटबॉल प्रशंसक ने विरोधी टीम के प्रशंसकों पर फेंका पेट्रोल बम, 11 जख्मी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 04:16 PM (IST)

जालन्धर : यूनान में अपनी टीम की हार से बौखलाए एक प्रशंसक ने दूसरी टीम के प्रशंसकों पर पैट्रोल पंप फेंक दिया। दरअसल ए.ई.के. एथंस और अजाक्स फुटबॉल क्लबों के बीच एथंस ओलम्पिक स्टेडियम में फुटबॉल मैच खेला गया था। इस दौरान  ए.ई.के. एथंस के प्रशंसक ने पेट्रोल बंब अजाक्स टीम के समर्थकों की ओर फेंक दिया। बम गिरते ही जोरदार धमाका हुआ जिससे कई प्रशंसक खून से लथपथ हो गए। घटनास्थल पर मौजूद रिपोर्टर का अनुमान है कि हादसे में करीब 11 लोग जख्मी हुए हैं।

देखें वीडियो-


भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चलाई लाठियां

भीड़ पर जैसे ही बम गिरा, नाराज प्रशंसक भड़क गए। इससे पहले कोई बड़ा हादसा होता पुलिस ने चार्ज लेते हुए लोगों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। पल भर में ही चीखो-पुकार मच गई। हादसे में जख्मी कई लोग ए.ई.के. एथंस टीम के प्रशंसकों को ललकारते नजर आए। वहीं, सोशल साइट्स पर इस घटना के फौरन बाद लोगों ने उक्त स्पोर्टर की खूब निंदा की। कइयों ने लिखा- एंथम में दंगे। 

एजाक्स टीम के खिलाड़ी भीड़ शांत करवाने के लिए आए

भीड़ भड़के इससे पहले ही एजाक्ट टीम के स्टार प्लेयर माथीज्स डी भागते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने अपनी टीम के प्रशंसकों को शांत रहने की अपील की।

Jasmeet