हाथों में 2 गेंद लिए गेंदबाजी करते दिखे Rashid Khan, इंगलैंड के खिलाफ मैच में भी दिखाया कमाल

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2023 - 09:12 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 के तहत इंगलैंड और अफगानिस्तान (England vs Afghanistan) के बीच खेले गए वनडे मुकाबले के दौरान अफगनिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी शानदार गेंदबाज से इंगलैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) का विकेट निकाला। लियाम का विकेट तब गिरा जब इंगलैंड खराब शुरूआत के बाद टारगेट का पीछा करने के लिए मजबूत हो रही थी।

 

राशिद के अलावा उनके साथ मुजीब उर रहमान ने भी बेहतरीन गेंदबाजों की और इंगलैंड के खिलाफ अपनी टीम की जीत तय कर दी।मैच से पहले राशिद खान की प्रैक्टिस करते की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखी। इंटरनेशनल क्रिकेट काऊंसिल यानी आईसीसी के एक्स अकाऊंट पर डाली वीडियो में राशिद हाथ में 2 गेंद पकड़े हुए गेंदबाजी करते दिखते हैं। वीडियो- 

 

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

 

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए गुरबाज के 80, इब्राहिम जादरान के 28 रनों की बदौलत अच्छी शुरूआत की।इसके बाद मध्यक्रम में इकराम ने 58 तो राशिद खान और मुजीब ने क्रमश: 23 और 28 रन बनाकर स्कोर 284 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने पहुंची इंगलैंड मजबूती से लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान :
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले
 

Content Writer

Jasmeet