AFG vs SL : श्रीलंका के हाथ लगी रोमांचक जीत, अफगानिस्तान सुपर-4 से हुआ बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 10:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लाहौर के मैदान पर श्रीलंका ने रोमांचक जीत दर्ज कर अफगानिस्तान को सुपर 4 में जाने से रोक दिया। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए कुसल मेंडिस के 92 रनों की बदौलत आठ विकेट पर 291 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान को सुपर 4 में क्वालिफाई करने के लिए 37.5 ओवर में 295 रन बनाने की जरूरत थी लेकिन टीम 37.4 ओवर में 289 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। अफगानिस्तान के लिए कप्तान शाहिदी के अलावा मोहम्मद नबी और राशिद खान ने उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन यह उनकी टीम के लिए काम नहीं आई।

 

 

इससे पहले श्रीलंका ने पहले खेलते हुए सधी हुई शुरूआत की थी। पाथुम निसांका ने 40 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 41 तो करुणारत्ने ने 35 गेंदों में 32 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर आए कुसल मेंडिस ने एक छोर संभालते हुए 84 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 92 रन बनाकर स्कोर 200 पार लगाया। इसके बाद असलांका ने 43 गेंदों में 36, दुनिथ ने 39 गेंदों पर 33, ठीकशाना ने 24 गेंदों में 28 रन बनाकर स्कोर 291 तक पहुंचा दिया।

 

 

अफगानिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज गुलाबद्दीन रहे। उन्होंने निसांका, करुणारत्ने, समरविक्रमा और ठीकशाना के विकेट निकाले। इसके अलावा राशिद खान थोड़ा महंगा साबित हुए। उन्होंने 63 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा मुजीब उर रहमान ने 60 रन देकर एक विकेट लिया।

 

 

जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत खराब रही। गुरबाज ने 4, जादरान ने 7 रन बनाए। गुलाबद्दीन ने 16 गेंदों पर 22 तो रहमन शाह ने 45 रन बनाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। मध्यक्रम में कप्तान शाहिदी ने 66 गेंदों पर 59 तो मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर स्कोर 200 से पार करवाया। इसके बाद करीम जन्नत ने 22, जादरान ने 23, राशिद  खान ने 16 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के पास ले जाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। 

 

 

श्रीलंका की ओर से कुसन रंजिता ने 79 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा महीष ठीकशाना ने 62 रन देकर एक, दुनिथ ने 36 रन देकर 2, पथिराना ने 63रन देकर एक तो धनंजय डिसिल्वा ने 12 रन देकर दो विकेट लिए। 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी

श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

Content Writer

Jasmeet