AFG vs SL, Asia Cup : मैच से पहले हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 पर डालें नजर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 11:30 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान और श्रीलंका का बीच एशिया कप का छठा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 3 बजे खेला जाएगा। श्रीलंका ने जहां अपना पहला मैच जीता था वहीं अफगानिस्तान को हार का मुख देखना पड़ा। ऐसे में अगर अफगानिस्तान को अब सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं - 

हेड टू हेड 

दोनों टीमें एशिया कप टूर्नामेंट में दो बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं जिसमें दोनों ने एक-एक मैच जीता है। 

पिच रिपोर्ट 

लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम की पिच अपनी संतुलित विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है, जो स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों के कौशल को समान प्रभावशीलता के साथ पूरा करती है। पिच की अनुकूल विशेषताओं को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने की रणनीति की तरफ जा सकती है। 

मौसम 

वेदर डॉट कॉम के मुताबिक 6 सितंबर (मंगलवार) को चिलचिलाती गर्मी के साथ धूप और गर्म दिन होगा। पाकिस्तान के लाहौर शहर का तापमान दिन के दौरान 35 डिग्री सेल्सियस और रात में 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। पूरे मैच के दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। मैच के दिन दिन के दौरान बारिश की संभावना लगभग 3% और रात में 5% है। 

संभावित प्लेइंग 11 

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान 

श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना 

Content Writer

Sanjeev