AFG vs ZIM : अफगानिस्तान की 11 टेस्ट में चौथी जीत, जिम्बाब्वे से टेस्ट सीरीज जीती
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 06:55 PM (IST)
बुलावायो : राशिद खान (7 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच के 5वें दिन जिम्बाब्वे को 72 रनों से हरा दिया। इसी के साथ अफगानिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-0 से जीत ली। जिम्बाब्वे ने कल 8 विकेट पर 205 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में 68वें ओवर में रिचर्ड एन्गरावा (3) रनआउट हुए। इसके बाद अगले ही ओवर में राशिद खान ने जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन (53) को पगबाधा आउट कर अफगानिस्तान के लिए पहली टेस्ट जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे कल के स्कोर में एक भी रन का इजाफा नहीं कर पाया और पूरी टीम 68.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान की ये चौथी टेस्ट जीत है, जो 11 टेस्ट खेलने के बाद किसी भी टीम द्वारा दूसरी सबसे अधिक है। ऑस्ट्रेलिया अपने पहले 11 में से 6 जीत के साथ शीर्ष पर है।
Afghanistan Register 1-0 Test Series Victory over Zimbabwe
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 6, 2025
Kabul – January 06, 2025: The Afghanistan National Cricket Team has put on an incredible all-round display in the 2nd test match to beat the hosts by 72 runs on the final day and secure a 1-0 series victory over… pic.twitter.com/rR3d5BYeOE
राशिद खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच' और सीरीज में 392 रन बनाने वाले रहमत शाह को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने 27.3 ओवर में 66 रन देकर कर 7 विकेट लिए। वहीं, जिया उर रहमान ने 15 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट झटके। अफगानिस्तान की कल दूसरी पारी को 363 के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए जॉयलॉर्ड गंबी और बेन करन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े।
14वें ओवर में जिया उर रहमान ने गंबी (15) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद राशिद खान ने बेन करन (38) और ताकुडवनाशे काइटानो (21) को अपना शिकार बनाया। डिओन मेयर्स (6), शॉन विलियम्स (16), ब्रायन बेनेट (0), न्यूमैन न्यामहुरी (0) पर आउट हुए। रविवार को दिन का खेल समाप्त होने के समय जिम्बाब्वे ने 66 ओवरों में 6 विकेट पर 205 रन बना लिए थे। आज सुबह के सत्र में मात्र 13 मिनट में जिम्बाब्वे ने बिना कोई रन जोड़े अपने दोनों विकेट गंवा दिए। अफगानिस्तान ने पहली पारी में 157 रन बनाए थे। वहीं जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 243 को स्कोर बनाकर बढ़त हासिल की थी। बता दें कि राशिद ने 2 बार टेस्ट की दोनों पारियों में 20 रन बनाए और 10 विकेट लिए। ऐसा दो बार करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं। टेस्ट मैचों में ऐसा केवल 10 बार हुआ है।