जिमबाब्वे के खिलाफ नजीबुल्लाह जादरान की तूफानी पारी, 205 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली : अबूधाबी के मैदान पर जिमबाब्वे के खिलाफ खेलते हुए अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान ने तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जादरान जब क्रीज पर आए तब तक 10 ओवरों का खेल हो चुका था। यही से जादरान ने टॉप गेयर डालते हुए विकेट के चारों ओर शॉट लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने कप्तान असगर अफगान के साथ मिलकर महज 4 ओवरों में 4 रन जोड़े जिसकी बदौलत अफगानिस्तान आसानी से 150 रनों का आंकड़ा पार कर गया।
जादरान ने 35 गेंदों में पांच चौके और 5 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। उन्होंने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। लेकिन इसके बाद लगातार बड़ी हिट लगाकर वह 72 रनों तक पहुंच गए। हालांकि इस दौरान एक छोर से विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा लेकिन जादरान ने हिट लगानी जारी रखी। उनके  अलावा गुरबाज ने 18, उसमान घानी ने 39, करीम जन्नत ने 21 रन बनाए। 
जिमबाब्वे की गेंदबाजी की बात की जाए तो मस्कादजा ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक, नगर्वा ने 35 रन देकर दो, फराज ने 46 रन देकर 1, मुजारबानी ने 41 रन देकर दो तो राजा ने 14 रन देकर एक विकेट लिया। 

Content Writer

Jasmeet