अफगानिस्तान बनाम जिमबाब्वे टेस्ट भी 2 दिन में खत्म, 30 विकेट गिरीं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्ली : अबूधाबी के मैदान पर अफगानिस्तान और जिमबाब्वे के बीच खेला गया पहला टेस्ट मात्र 2 ही दिन में खत्म हो गया। अफगानिस्तान की टीम 2 पारियों में 131 और 135 रन ही बना पाई। बता दें कि कुछ दिन पहले भारत और इंगलैंड के बीच खेला गया डे नाइट टेस्ट भी दो दिन में ही खत्म हो गया था। बहरहाल, अफगानिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट में बल्लेबाजी चुनी थी। उनकी शुरूआत खराब रही थी। मैच की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज अब्दुल मलिक शून्य पर आऊट हो गए थे। इसके बाद रहमत भी 6 रन पर चलते बने।

अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने 41 गेंदों में 31, मुनीर अहमद ने 12, जजई ने 70 गेंदों में 37 तो कप्तान असगर अफगान ने 13 रन बनाए। जिमाबाब्वे की ओर से मुजारबानी ने 48 रन देकर 4, नयुची ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे अफगानिस्तान पहली पारी में 131 रन पर सिमट गया। जवाब में खेलने उतरी जिमबाब्वे की टीम केविन कासूजा शून्य, मसाकादजा 7 रन बनाकर चलते बने। लेकिन कप्तान सीन विलियमस ने यहां कप्तानी पारी खेलते हुए 174 गेंदों में 105 रन बना दिए।

मध्यक्रम में सिकंदर रजा ने 43, चबाका ने 44रन बनाए जिसके चलते जिमबाब्वे की टीम 250 रन बनाने में सफल रही। अफगानिस्तान की ओर से अमिर हमजा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 75 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए। जहीर खान ने 81 रन देकर 2 विकेट लिए। पहली पारी में पिछडऩे के बाद उतरी अफगानिस्तान की दूसरी पारी में भी शुरूआत खराब रही। अब्दुल मलिक एक बार फिर से शून्य पर ही आऊ हो गए। मुनीर अहमद 1, रहमत 0, शाहिदी 4 तो जजई 0 रन पर पवेलियन लौट गए।

अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ही संघर्ष करने में कामयाब रहे। उन्होंने 145 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। जिमबाब्वे की ओर से मुजारबानी ने 14 रन पर दो, नयुची ने 30 रन पर तीन तो ट्रिपानो ने 23 रन पर तीन विकेट लिए। जिमबाब्वे को जीत के लिए महज 17 रनों की जरूरत थी जोकि ओपनर प्रिंस ने 5 तो केविन कसुजा ने 11 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News