अफगानिस्तान ने बदला रूल, बीबीएल से बाहर हुए मुजीब उर रहमान

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2024 - 09:48 PM (IST)

मेलबर्न : अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को ‘‘अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) शर्तों में बदलाव'' के बाद मंगलवार को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स के अगले बीबीएल खेल से बाहर कर दिया गया है। रेनेगेड्स ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मुजीब उर रहमान को उनकी एनओसी शर्तों में बदलाव के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है, जिससे वह कल होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे।

हालांकि इससे पहले एक बयान में रेनेगेड्स ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है कि बीबीएल के लिए मुजीब की उपलब्धता मूल योजनाओं से बदल सकती है'' और ‘‘क्लब बीबीएल सत्र के बाकी हिस्सों के लिए उनका समर्थन करना जारी रखेगा।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोडर् (एसीबी)ने 2024 के लिए केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर रहने की इच्छा व्यक्त करने के बाद मुजीब, तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी पर प्रतिबंध लगते हुए अगले दो वर्षों के लिए उनके टी-20 लीग खेलने और उनके पास वर्तमान में मौजूद किसी भी एनओसी को रद्द कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News