अफगानिस्तान के फैन को लंबी हाइट के कारण नहीं मिला होटल, पहुंचा थाने

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 04:33 PM (IST)

लखनऊ /जालन्धर : लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में काबुल से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज का मैच देखने आए शख्स को अपनी लंबे कद के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल, काबुल से आए मोहम्मद शेर खान को उनकी हाइट 7 फीट 4 इंच के कारण किसी होटल में जगह नहीं मिली। परेशान शेर खान इसके बाद नजदीकि थाने में अपनी समस्या लेकर पहुंच गया।

नाका पुलिस स्टेशन के प्रभारी भी ऐसा अनूठा मामला देखकर हैरान हो गए। उन्होंने शेर खान के कागजात जांचे और उन्हें रहने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध करवाई। वहीं, इस दौरान शेर खान पूरी सिटी में चर्चा का विषय बना रहा। लोग उनके साथ फोटोज खिंचवाने की होड़ में लगे दिखे। 

बता दें कि अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज लखनऊ के स्टेडियम में खेली जानी है। अफगानिस्तान की ओर से जहां राशिद खान तो वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से कैरोन पोलार्ड कप्तानी कर रहे हैं।  

बता दें कि बीते दिनों शेर खान पंजाब केसरी ऑफिस में भी आए थे।  उन्होंने अपनी पसंद-नपसंद के बारे में खुलकर बातें की थीं। पढ़ें इंटरव्यू-

मोहम्मद शेर खान से पूछे गए कुछ सवाल

किस मकसद से भारत आए, उसके बारे में बताएं?
जवाब : भारत मुझे बहुत पसंद है। यहां मैं पहले ईलाज कराने के लिए आया था। इस दौरान मुंबई गया वहां सब लोग बोले कि तुम खली हो क्या। तो मैं उन्हें बताता था कि मैं तो काबुल से आया हूं। 

क्या आप खली से मिल चुके हैं?
जवाब : मैंने पहली बार खली को 2006 में देखा था जब उन्होंने अंडरटेकर को अपने एक हाथ से गिरा दिया था। तब मैं काफी छोटा था। तभी से मेरे मन में जागा कि उसके तरह बनना है।

आपको रैसलिंग के अलावा किस गेम में दिलचस्पी है?
जवाब : मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है। बचपन में हम बहुत खेले। बॉलिंग भी खूब की। बस तब ट्रेनिंग नहीं मिली। नहीं तो बात कुछ और होती।

आपका पसंदीदा क्रिकेटर?
जवाब : वीरेंद्र सहवाग।

क्या आप ग्रेट खली से फाइट करने आए हैं।
जवाब : नहीं मैं ग्रेट खली से मिलना चाहता हूं। मैं उनसे अपने अनुभव साझा करने चाहता हूं। मैं अभी कमजोर हूं। उनके साथ मिलकर शरीर पर काम करूंगा। अभी 27 साल का हूं। उम्मीद है दो साल में अच्छी बॉडी बना लूंगा। मेरे खली से फाइट करने का इरादा नहीं है। बस उनसे सीखना चाहता हूं। तुजुर्बा लेना चाहता हूं। 

आपकी डाइट क्या है?
जवाब : खाने में शोरबा, कावा, चावल आदि। दिन में तीनों टाइम।

क्या आपको अपने नाम की चप्पल मिल जाती है, कहां से लेते हैं?
मार्केट में चप्पल नहीं मिलती। इसे बनवाना पड़ता है। हमारे काबुल में एक दुकान है जहां से यह चप्पल ली थी। अब इंडिया में ऐसी दुकान नहीं मिल रही जहां से यह चप्पल बनवा सकूं। 

आपको कद के कारण परेशानी तो नहीं होती?
जवाब : बहुत होती है। जिधर भी चले जाओ, लोग देखते हैं। फोटोज खिंचते हैं। काफी समय खराब होता है।

Jasmeet