T20 में अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, लगातार 12 T20 मैच जीतने वाली पहली टीम बनी

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 12:18 PM (IST)

ढाका: मोहम्मद नबी के शानदार अर्धशतक और मुजीब उर रहमान की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने बंगलादेश को त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में 25 रन से हराकर इस सीरीज में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। ऐसे में अफगानिस्तान ने लगातार 12 टी20 मैचों में जीत हासिल कर एक नया रिकाॅर्ड कायम कर लिया है। 
PunjabKesari
दरअसल, अफगानिस्तान के बाद लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है। उसने 4 जुलाई 2018 से 4 नवंबर 2018 के दौरान लगातार 9 टी20 मैच जीते थे। इस मामले में टीम इंडिया नामीबिया के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर है। वह दो बार लगातार 7-7 टी20 मैच अपने नाम कर चुकी है। उसने पहली बार 12 फरवरी 2016 से 6 मार्च 2016 और दूसरी बार 8 मार्च 2018 से 3 जुलाई 2018 के दौरान लगातार 7-7 टी20 मुकाबले जीत थे।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नबी के बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। नबी ने 54 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान बंगलादेश की टीम 19.5 ओवर में 139 रन पर सिमट गयी। नबी को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News