आस्ट्रेलिया में पहली बार खेली अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 08:16 PM (IST)

मेलबर्न : अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम ने पिछले साल तालिबान शासित देश छोडऩे के बाद पहला मैच खेला जो गोलरहित ड्रॉ रहा। मेलबर्न विक्टरी अफगान महिला टीम ने विक्टोरिया की सीनियर महिला चैम्पियनशिप में गोलरहित ड्रॉ खेला। पिछले साल अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद 30 खिलाडिय़ों और कोचों को आस्ट्रेलियाई सरकार की मदद से देश से निकाला गया था। अब वे मेलबर्न में बसे हैं। टीम ने पहला अभ्यास सत्र फरवरी में पूरा किया और इस साल विक्टोरिया के बैनर तले खेलेगी।

विक्टोरिया के पारंपरिक नेवी ब्लू और सफेद वी की बजाय टीम घरेलू मैचों में अफगानिस्तान की लाल शर्ट और बाहर के मैचों में सफेद शर्ट पहनेगी जबकि इसके पीछे के हिस्से पर अफगानिस्तान का ध्वज होगा। परिवार के सदस्यों के नाम उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर पीछे नहीं लिखे गए हैं क्योंकि उनके परिजन अफगानिस्तान में ही हैं। खिलाडिय़ों ने अपना पहला नाम या उपनाम शर्ट के पीछे लिखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News