कोरोना वायरस के कारण AFI ने फेड कप का आयोजन टाला

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 07:47 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रसार के कारण अगले महीने प्रस्तावित फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप को सोमवार को आधिकारिक तौर स्थगित करने की घोषणा की। एएफआई से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘एएफआई की प्रतियोगिता समिति ने सोमवार को कोरोनो वायरस महामारी के प्रकोप के कारण 24वें फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2020 को स्थगित करने का निर्णय किया।'

फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप का आयोजन 10 से 13 अप्रैल तक एनआईएस पटियाला में होना था। एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा, ‘देश और दुनिया भर में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, किसी भी प्रतियोगिता की मेजबानी करना मुश्किल है। सभी के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और जब चीजें बेहतर होने लगेंगी तो हम फिर से प्रतियोगिताओं को शुरू कर सकते हैं।' 

उन्होंने कहा, ‘अभी तब हमने इंडियन ग्रां प्री प्रतियोगिताओं और फेडरेशन कप की नई तारीखों के बारे में चर्चा नहीं की है।' इससे पहले भारतीय एथलेटिक्स हाई परफोरमेंस निदेशक वोल्कर हरमान ने कहा था कि कि सरकार ने सभी खेल महासंघों के 15 अप्रैल तक कोई भी प्रतियोगिता आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया है जिसके बाद फेडरेशन कप को निलंबित कर दिया गया जबकि इंडियन ग्रां प्री को रद्द कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News