AFI ने खेल रत्न के लिए भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के नाम की सिफारिश की

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की समिति ने लगातार तीसरी बार स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के नाम की अनुशंसा खेल रत्न पुरस्कार के लिये की है। बाईस बरस के चोपड़ा ट्रैक और फील्ड के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम की अनुशंसा एएफआई ने की है। एक सूत्र ने कहा, ‘नीरज अकेले एथलीट है जिनके नाम की इस साल खेल रत्न के लिये अनुशंसा की गई है।'

ओडिशा सरकार पहले ही फर्राटा धाविका दुती चंद के नाम की अर्जुन पुरस्कार के लिये अनुशंसा कर चुकी है। चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है। वह कोहनी की चोट के कारण पिछले पूरे सत्र से बाहर थे।  राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा को 2018 में अर्जुन पुरस्कार दिया गया था। उस साल खेलरत्न के लिये भी उनका नाम भेजा गया था। पिछले साल भी खेलरत्न के लिये उनके नाम की अनुशंसा की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News